अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा कन्या दान महायज्ञ का किया आयोजन…

बिलासपुर। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा कन्यादान महायज्ञ के तहत शहर के भगवान जगन्नाथ मंगलम में निर्धन परिवारों के 10 जोड़ो का सनातन धर्म रीतिरिवाज से विवाह संपन्न कराया गया,

विभिन्न समाज और शहर समेत दूरदराज से आये जरूरत मंद परिवारों के जोड़ो का चयन करके भव्य रुप से साधु संतों के दिव्य मंत्रो से दाम्पत्य जीवन के खुशहाली की कामना और आशीर्वाद देकर पूरे विधिविधान से कन्यादान महायज्ञ का आयोजन किया गया,

शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह के
द्वारा सभी जोडों को उपहार स्वरूप गृहस्थी में उपयोग होने वाले सभी सामान भेंट किए गये ,शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष कन्यादान महायज्ञ का आयोजन किया जाता है।

आयोजन का यह12वां वर्ष है।आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर इन जोडों को आशीर्वाद देने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू,शहर विधायक अमर अग्रवाल,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,समाजसेवी प्रवीण झा,जयसिंह अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी, शिव प्रसाद साव समेत शहर के समाजसेवी ,पार्षद,एवं इन सभी जोडों के अभिभावक ,रिस्तेदार मौजूद रहे इन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए सभी जोड़ो को उपहार भी दिये, पूरे आयोजन में शोभा टाह फाउंडेशन के सहयोगी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

