स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका परिषद तखतपुर में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा …

बिलासपुर/स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ बिलासपुर ने नगर पालिका परिषद तखतपुर में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों की 6 सूत्रीय समस्याओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से संदर्भित जिला कलेक्टर बिलासपुर को दिनांक 14 मई 2025 को एक ज्ञापन सौंपा है इस संदर्भ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष नंदकुमार कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों 15 अप्रेल 2025 को नगर पालिका परिषद तखतपुर में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया था

आवेदन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया था कि गंगा सिंह ठाकुर के द्वारा स्वच्छता दीदीयों से गाली गलौच और अभद्रता किया जाता हैं साथ ही उन्होंने 6 सूत्रीय समस्याओं को लेकर आवेदन दिया था वही इन्होंने संबंधित पत्र की प्रतिलिपि अध्यक्ष स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ बिलासपुर को भी दिया था ,वही जिला अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने आगे बताया कि नगर पालिका परिषद तखतपुर में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों पर हो रहे समस्याओं को लेकर संगठन ने तत्काल प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से संगठन के लेटर हैड में जिला कलेक्टर बिलासपुर (छ.ग.) को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है संगठन द्वारा दिये गए पत्र में जानकारी दिया गया हैं कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा 12 स्वच्छता दीदीयों का निष्ठा एप से उपस्थिति को इसलिए बंद कर दिया गया है कि दीदी द्वारा सरकार के नियम को पालन करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पत्र द्वारा निवेदन किया गया था इसमें संगठन को ऐसा प्रतीत हो रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा इन्हें निकाल कर दूसरे कर्मचारी रखने का षडयंत्र किया जा रहा है।इसमें स्पस्ट रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना है कि मैं निष्ठा एप चालू नहीं करूंगा तुमको जो करना हो कर लो और तुम लोग जो संगठन की बात कर रहे हो वह संगठन भी मेरा कुछ नहीं कर सकता ,ऐसे में कर्मचारी हित में संगठन को बाध्य हो करके आपके समक्ष न्याय प्राप्त हेतू निवेदन करना पड़ रहा हैं हमारा संगठन भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संगठन है

भारतीय मजदूर संघ का नारा है देश हित उद्योग हित उसके बाद कर्मचारी हित। वही संगठन ने
दिये गए पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा रोड से कचरा उठाने एवं नियम के विरुद्ध कार्य कराने पर रोक लगाते हुए स्वच्छता दीदी क्या-क्या कार्य करेंगे उनके नियम शर्तों में स्पष्ट उल्लेख है साथ ही नियम का पालन करने एवं ब्लॉक किए गए निष्ठा को खोलने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।
ऐसे में देखना है कि जिले के न्यायप्रिय कलेक्टर द्वारा स्वच्छता दीदीयों की समस्याओं पर क्या कार्यवाही किया जाता हैं।
