पीएम आवास निर्माण की राशि में गंभीर अनियमिता करने पर भूपेन्द्र पंचायत सचिव टिकुला निलंबित एवं प्रोटेलाल साहू बिटकुला का रुका वेतन वृद्धि

कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर जिला बिलानापुर के अनुसार
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को प्रात आवास निर्माण की राशि में गंभीर अनियमिता करने पर श्री भूपेन्द्र पंचायत सचिव ग्रामपंचायत टिकुला जनपद पंचायत मस्तूरी की निलंबित एवं श्री प्रोटेलाल साहू(कालिन समय पंचायत सथिय बिटकुला का एक वेतन वृद्धि वेतन रोकने की कार्यवाही किया गया है
ग्राम पंचायत बिटकुला जनपद पंचायत मस्तूरी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदनिर्माण की राशि में गंभीर अनियमितता की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई है। जिसके आधार पर जनपद पंचायत मत्तूरी जांच दल द्वारा दिनांक 1506.2025 एवं 23.05.2025 को की गई जांच एवं के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के महत्वपूर्णका श्री भूपेन्द्र यादव पंचायत सचिव ग्रामपंचाय विटण के द्वारा धोर लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशी का पालन नहीं किया जाकर अपने कर्तव्य एवं दायों के प्रति उदासीनता एवं गई है। उक्त संबंध में बरती दिनांक 28.06.2005 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसके परिपालन में सचिव के द्वारा प्राप्त जवाब संतोषप्रद नहीं होने के रूप कृत्य के लिये श्री भूपेन्द्र यादव पंचायत ग्राम पंचायत टिकूल को पंथात आवरण नियम एवं पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम (१) के तहत प्रभाव से कार्यालयीन आदेश क्रमांक/जि/स/संस्था/2025/1116 बिलासपुर दिनांक 10 शाक के द्वारा निलंबित किया गया है। इनके कृत्य के लिये जिला गठित कर विभागीय जांच सस्थित किया गया है।
जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में श्री छीटेलीसचिव) पंचायत सचिव बिटसुला के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को प्रता आयात निर्माण की राशि में गंभीर अनियमितता के लिए उत्तरदायी पाया गया है। इनके द्वारा लापरवाही बरतने एवं उधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों का पालन नहीं किया जाकर अपने कर्तयों एवं वासियों के प्रति उदासीनता बरती गई है। आ भी छोटेलाल शाहू (तत्कालीन समय पंचायत सचिव बिटकुला का एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।
साथ ही साथ उक्त प्रकरण में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों में लापरवाही बरतने हेतु श्री अनुराग रातीरगीগ जनपद पंचायत मस्तूरी, घाम पंचायत बिटसुनायी रोजगार सहायक श्री लवश्पर हाकुर एवं वापस मित्र श्री नितेश साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है एवं इनके विरुद्ध कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

You missed