कलेक्टर साहब ,,मेरी निजी भूमि पर बलात कब्जा करके पुरानी गाड़ी खड़ी कर दिया गया है …थाने में कई बार रिपोर्ट के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं
बिलासपुर / रतनपुर निवासी कमलेश सोनी ने पिछले दिनों कलेक्टोरेट में आकर जिला कलेक्टर को आवेदन दिया है उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया है कि मेरी निजी भूमि पर हरिश्चंद्र द्वारा जानबूझकर अपनी पुरानी गाड़ी खड़ा कर अवैध कब्जा किया हुआ है।
आवेदन देकर बताया है कि मैं कमलेश सोनी पिता स्वर्गीय जगन्नाथ सोनी जाति सोनार निवासी महामाया पारा वार्ड नंबर 3 रतनपुर तहसील रतनपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का निवासी हूं यह कि मेरी निजी भूमि ग्राम रतनपुर प0ह0नं0 12 रा0नि0म0 रतनपुर तहसील जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 3379/31 रकबा0.03 ए भूमि मेरी पत्नी चंद्र कुमारी सोनी पति कमलेश सोनी के नाम पर दर्ज है जिस पर मेरे द्वारा मकान निर्माण करने हेतु न्यू खुदाई करवाया हूं इस भूमि पर हरीश चंदेल द्वारा जानबूझकर अपनी पुरानी कर खड़ी कर दिया है और हटा नहीं रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार थाने में किया गया परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं। ऊपर से हरीश चंदेल द्वारा मेरे विरुद्ध झूठा प्रकरण माननीय न्यायालय रतनपुर में दर्ज करवाया था जिस पर माननीय न्यायालय रतनपुर द्वारा वार्ड भूमि की जांच करवाया गया और मेरे द्वारा वाद भूमि का सीमांकन भी करवाया गया जिस पर हरीश चंदेल का मेरे निजी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया उसके बावजूद माननीय न्यायालय रतनपुर द्वारा वाद भूमि से गाड़ी हटाने के लिये मेरे द्वारा दिनांक 9 जून को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर तहसील द्वारा हल्का पटवारी जांच हेतु निर्देशित किया गया जबकि उक्त प्रकरण में मेरे द्वारा शुरू से ही आवेदक हरीश चंदेल द्वारा पुरानी गाड़ी मेरे निजी भूमि पर खड़ी किया है इसके संदर्भ में फोटो छाया प्रति और मौके का वीडियो ग्राफी भी प्रस्तुत किया उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि बरसात लगभग आने वाला है और मेरा घर नहीं बना है और इन लोगों के द्वारा मेरी निजी भूमि पर खड़ी गाड़ी नहीं हटाया जा रहा है जिससे मेरा वह मेरे परिवार को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है , उन्होंने बताया है कि मेरी निजी भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है मैं गरीब व्यक्ति हूं । और काफी पीड़ित हूँ वही तहसीलदार के आदेश के बावजूद गाड़ी नहीं हटाया जा रहा है ।कमलेश सोनी ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है मामले को संज्ञान में लेकर भूमि से गाड़ी हटवाने की कार्रवाई करने की कृपा ।ताकि मैं अपने परिवार के लिए मकान का निर्माण करा सकू।
ऐसे में देखना है कि पीड़ित के आवेदन पर क्या किया जाता है।
