नारी शक्ति सूर्यवंशी समाज ने किया आयोजित ” सावन सहेली महोत्सव 2025 “… सशक्त महिला सशक्त समाज
बिलासपुर/ पूरे विश्व ने मान लिया है कि समाज और देश के विकास के लिए नारी शक्ति अति आवश्यक है ,इतिहास गवाह भी है जिसने भी नारी शक्ति का अपमान किया वह समाज और राष्ट्र आगे नही बढ़ पाया , वही अब महिलाएं भी समाज मे आगे आकर विविध आयामों के माध्यम से निरन्तर सक्रिय भूमिका निभा रही है इसी उपक्रम में सूर्यवंशी समाज के महिलाओं के द्वारा इस वर्ष भी सावन सहेली महोत्सव 2025 का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है ,कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ,समाज के महिलाओं का आपसी जुड़ाव सहित सामाजिक सद्भावना,संगठन को शक्ति , आपसी मेलजोल , एक दूसरे के भावनाओं को समझने ,संतों गुरुओं एवं महापुरुषो के इतिहास को जानने का मौका सहित समाज की महिलाओं को सशक्त करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ,आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधिया जिनमे भारतीय संविधान का वाचन, राजकीय गीत ,माता सावित्री फुले का योगदान, महिला सशक्तिकरण पर चर्चा, स्वरोजगार (आत्मनिर्भर)-,अंधविश्वास रुढ़िवाद ,बेटियों के शिक्षा के महत्व ,सामान्य ज्ञान एवं रंगोली प्रतियोगिता ,महिलाओ के खेल कूद प्रतियोगिता ,महिलाओ द्वारा एकल गीत / सामूहिक गीत , एकल नृत्य / सामूहिक नृत्य , संगी
त आदि का समावेश रहेगा , कार्यक्रम दिनांक 03-08-2025 दिन रविवार जीनस पैलेस ओहरब्रिज के नीचे महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर में निर्धारित किया गया है वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूर्यवंशी समाज के महिलाओं समेत,समाज पुरुष साथियों से अनुरोध किया गया है कि तन-मन-धन देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।वही महिला सशक्तिकरण के लिए 1000 / 500 रुपए का फोन पे सहयोग की करने की अपील किया गया है कार्यक्रम का आयोजक
महिला सूर्यवंशी समाज
जिला बिलासपुर(छ.ग.)के द्वारा किया जा रहा है ।
