आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं का हल्ला बोल.. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कार्यालय के सामने दिया धरना

CG News-रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संयुक्त मंच (छत्तीसगढ़) के बैनर तले बुधवार को राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। जिला कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे जुटी सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द समाधान की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2 अक्टूबर 1975 से देश में आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) योजना की शुरुआत के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं केंद्र और राज्य सरकार के हर जनहितकारी योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचा रही हैं।
बावजूद इसके, उन्हें आज तक न कर्मचारी का दर्जा मिला, न श्रमिक का और न ही मूलभूत सुविधाओं का लाभ।
50 वर्षों से सेवा देने के बावजूद इन कर्मियों को न न्यूनतम मजदूरी मिल रही है, न पेंशन, न ग्रैच्युटी, न समूह बीमा और न ही चिकित्सा संबंधी सुविधा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि देशभर में करीब 27 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं वर्षों से सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
प्रदर्शन के दौरान जो 8 सूत्रीय मांगें प्रमुखता से रखी गईं उनमें शामिल हैं – सेवा का नियमितीकरण, जीवनयापन योग्य वेतन, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन और ग्रैच्युटी, समूह बीमा योजना की शुरुआत, अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान, महंगाई भत्ता, पदोन्नति की नीति और पोषण ट्रेकर की सुविधा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी स्तर पर और उग्र रूप ले सकता है।
