मानस भवन दुर्गोत्सव समिति ग्राम सेलर द्वारा मां दुर्गा की स्थापना किया गया…

बिलासपुर / ग्राम पंचायत “सेलर ” के  गुडी पारा में प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी मानस भवन दुर्गोत्सव समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। दुर्गोत्सव के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पंडाल मे पहुंचे एवं मंदिर में ग्रामीणों द्वारा कलश की स्थापना की गई है। समिति में प्रमुख रूप से रितेश साहू, आनंद कश्यप,राहुल कश्यप , सुजल तिवारी, अंश गुप्ता ,अमित साहू ,करण साहू, करण कश्यप सहित मोहल्ले  वासियों  का सहयोग बना हुआ है ,यहाँ नियमित रूप से  विभिन्न भजन मंडली द्वारा माँ की आराधना किया जा रहा है ।