ठगी- 50 दिन में रकम दोगुना करने वाला हीरा भगवानी सुनियोजित तरीके से किया सिविल लाइन में आत्मसमर्पण …लोगों के करोड़ों रुपये लेकर हो गया था गायब
बिलासपुर/ 50 दिन में रकम दोगुना करने का झांसा देने वाला महाठग सिंधिकालोनी कॉलोनी निवासी हीरा भगवानी लगभग 20 दिनों के फरारी के अति सुनियोजित तरीके से थाना सिविल लाइन में आत्मसमर्पण कर दिया ।
लगभग 3हजार से अधिक लोगों से रकम दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला हीरा भगवानी जो पिछले कुछ दिनों से अचानक गायब हो गया था वह बड़ी ही सुनियोजित तरीके से आत्मसमर्पण कर दिया ,वही पुलिस ने उसे कोर्ट के माध्य्म से जेल भेज दिया ,लोगों को रक़म दोगुना करने का झांसा देकर इसने 3 हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये वसूली किया है ऐसा इसने स्वयं अपने व्हाट्सएप के जरिये वीडियो वायरल करके स्वीकार किया है उसने निवेश करने वालों से
अपील करते हुए कहा था कि मुझे समय दे सभी का रकम दूंगा ,उसने स्वंय कहा है कि लगभग तीन हजार से अधिक लोगों का रकम लौटाना है इसलिए धर्य रखे और किसी को खास कर मीडिया को इसकी जानकारी न दे ,वही वीडियो जारी करने के बाद वह अचानक गायब हो गया, इधर उसके गायब होने के बाद कॉलोनी समेत अन्य जगह के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी किया था ,एक जानकारी के अनुसार कॉलोनी के कई लोगों ने अपने जेवर,घर गिरवी रखकर इसे रकम दोगुना करने लाखों रुपये दिये हैं वही इसके गायब होने से और ठगे जाने की एहसास एवं रकम खोने से हताशा का माहौल बन गया था
अब देखना होगा कि हीरा भगवानी के पकड़े जाने के बाद क्या लोगों का रकम वापस मिल पायेगा ।

