नगर निगम के सामान्य सभा मे वार्ड 13 के पार्षद रमेश पटेल ने छपरा भाटा में कचरा डंप को तत्काल बंद करने के मुद्दे पर हुए सख़्त… कई कॉलोनी समेत मंगला ,लोखड़ी, तुर्काडीह, लमेर,भाडम, गनियारी समेत कई गांव के लोगों का आवागमन
बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा। बैठक में सड़क, बिजली और पानी,स्वच्छता समेत अन्य समस्याओं और विकास को लेकर विपक्ष के पार्षद के साथ- साथ पक्ष के पार्षदों ने भी मेयर पूजा विधानी को घेरा। पार्षदों के प्रश्नों का जवाब देते हुए मेयर पूजा विधानी ने कहा कि वार्डों का विकास करना है तो सभी पार्षद सुबह उठने की आदत डालें। इसके अलावा मेयर ने अधिकांश समस्या से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि पार्षद निधि के पैसे से विकास कार्य क्यों नहीं करते हैं।
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में सामान्य सभा की बैठक हुई।सामान्य सभा शुरू होने से पहले बीजेपी पार्षदों ने बैठक व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई।वही प्रश्नकाल के दौरान वार्ड 13 मंगला के बीजेपी पार्षद रमेश पटेल ने अपने वार्ड छपरा भाटा के कचरा का मुद्दा उठाया गया उन्होंने सभापति से वार्ड में हो रही बड़ी समस्या पर कहा कि पिछली बार की सामान्य सभा में 20 मिनट का समय बोलने का दिया गया था मेरे वार्ड छपरा भाटा बजरंग चौक में वाहन से शहर के अनेक प्रकार के कचरा डाला जा रहा है वहां कचरा बेतरतीब तरीके से डाला जाता है जिसमें अस्पताल के मांस के लोथड़े प्लास्टर पट्टी ,गंदगी साथ ही शहर भर के पन्नी,गंदा कपड़ा, कथरी गोदड़ी, चद्दर को पूरा रोड तक फैला दिया जाता है इस वजह से भारी दुर्गंध के चलते बीमारी फैल रही है सड़न गलन की वजह से भारी परेशानी है
उन्होंने कहा वहां केवल वार्ड 13 का एक ही एरिया नहीं आता बल्कि रिहायशी क्षेत्र विशेष कॉलोनी के रूप में अलका वेन्यू, दीनदयाल के चार कॉलोनी, अभिषेक विहार दो-तीन कॉलोनी है वहाँ से पूरा मंगला ,लोखड़ी, तुर्काडीह, लमेर,भाडम, गनियारी समेत कई गांव के लोगों का आना जाना है वहीं पिछले बार सवाल उठाने के बावजूद भी रोक नहीं लगाया गया है हम रोक भी नहीं लगा रहे हैं चुकी वहां गड्ढा है जिसे पाटा जा रहा है पर मेरा निवेदन है कि वहां जो कचरा है वही डाला जाये बाकी वेस्ट कचरा अन्यंत्र डाला जाए, अध्यक्ष महोदय हमारी मांग है कि जिस तरह से कचरा डाला गया है इसे देखने के लिए एक टीम गठित किया जाए वही वास्तविकता के लिए टीम भेज कर वीडियो बनाकर दिखाया जाए , देखा जा सकता है कि किस तरह बेतरतीब तरीके से कचरा डाला जा रहा है ,उन्होंने क्षेत्र के समस्या पर सख्त होते हुए अंतिम कहा कि यहां कचरा डंप तत्काल बंद किया जाये ।

