‌  बिलासपुर/ श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में  लाखों की  संख्या में श्रद्धालु भक्तो का पूरे वर्ष में आना जाना लगा रहता है यह आश्रम पूरे क्षेत्र मे श्रद्धालु भक्तों का आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां की मुख्य वाहन मार्ग जर्ज़र हो चुका है,जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओ को  कई तरह के दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इसलिए  आश्रम के शिष्य बड़ी संख्या में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग किए, उन्होंने लोगों की समस्या को समझते हुए अतिशीघ्र मार्ग को निर्माण का आश्वासन दिया ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने  ने कहा की आश्रम एवं पूज्य श्री स्वामी जी से मेरा गहरा लगाव है, साथ ही अतिशीघ्र पूज्य श्री स्वामीजी की दर्शन के लिए आने की इच्छा जताई और कहा पूज्य श्री स्वामी जी महाराज का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद  मिलता रहा है। उपमुख्यमंत्री जी ने अश्वासन देते हुए कहा की बहुत जल्द ही आप लोगो की मांग को पुरा किया जायेगा।उपमुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रमुख रूप से आदित्य ठाकुर, विकाश सोनी , उमेश चंद्राकर, भगवान साहू, विनीत जयसवाल, हलधर चंद्राकर, अनुराग ठाकुर, संजय सिंह, शिवनंदन साहू, बालाराम यादव, बालगोविंद चंद्राकर आदि सभी आश्रम परिवार के सदस्य शामिल रहे।