सौ सौ रुपये रोज दो दुकान लगाने का ….नही तो गाड़ी बुलाकर करवा दूंगा जब्ती  …निगम के यह अधिकारी कर रहा सब्जी व्यवसायियों से रोजाना  वसूली …साय सरकार का गरीबी हटाओ अभियान को लगा रहा पलीता

बिलासपुर /  प्रदेश के सरल और गरीबों के हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गरीबों को रोजगार सृजन के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं ,वही दूसरी ओर निगम के यह अधिकारी अपने अफसरी धौस देते हुए गरीब लाचार सब्जी व्यवसायियों  को डरा धमकाकर  रोजाना  सभी से 100-100 रुपये की वसूली खुलेआम कर रहा है इतना ही नहीं वीडियो में  महिला के साथ बदतमीजी करते हुए नही देने पर गाड़ी बुलाने की धमकी देता दिखा ,इस अधिकारी को किसी भी तरह का कोई डर भय किसी का परवाह नहीं रहा इसी बीच इसके इस वसूली और सब्जी व्यवसायियों के साथ जोर जबरदस्ती सहित महिला से जिस तरह का बदतमीजी कर रहा था इसका मोबाइल से फुटेज बना लिया ,दूसरी ओर यह निगम का अधिकारी अपने अफ़सरशाही के घमंड से चूर होने की वजह से वीडियो बनाने वाले का परवाह तक नही किया ,यह पूरा मामला शहर से लगे तिफरा क्षेत्र का  है। अब देखना है कि इस वसूल बाज भ्र्ष्ट अधिकारी जो गरीबों को लूट रहा है इसके विरुद्ध प्रदेश के मुखिया गरीबो के हितैषी मुख्यमंत्री क्या कार्यवाही कराते हैं या फिर इसे गरीबो को लूटने छोड़ देते हैं।