बिलासपुर में अंधाधुंध गोलीकांड से सनसनी, मस्तूरी में दो लोगों पर फायरिंग, सुपारी किलिंग से खून से धरती हुई लाल.. देखिए घटनास्थल का exclusive वीडियो
जमीन विवाद में खूनी खेल…!जनपद उपाध्यक्ष को बनाया निशाना…2 गंभीर रूप से घायल…!
बिलासपुर-शहर से लगे मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम नहर किनारे तिवारी होटल के ठीक सामने तीन हथियबंद हमलावरों ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से उतरते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। 6 राउंड गोलियां दागी गईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत की लहर दौड़ गई।
टारगेट था जनपद उपाध्यक्ष नितेश
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर नितेश पर गोलियां चलाने आए थे, जो होटल में बैठे थे। लेकिन नितेश के बगल में बैठे दो लोग गोली का शिकार हो गए। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हैं और अपोलो अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं।
जमीन विवाद ने ली खूनी शक्ल
प्रारंभिक जांच में पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा सामने आया है। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किए हैं। मस्तूरी पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर नाकाबंदी कर दी है और आसपास के जिलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
अधिकारियों का बयान…हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही साजिश का पूरा पर्दाफाश होगा। CCTV फुटेज और गवाहों के बयान जुटाए जा रहे हैं।तीन हमलावर,लेकिन मकसद एक नितेश को खत्म करना! लेकिन गोली नितेश को चूक गई, और दो बेकसूरों की जान पर बन आई।

