बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसाः कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी में टक्कर, 6 की मौत, 5 घायल -रेस्क्यू अभियान जारी…

बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहाँ लालखदान ओवरब्रिज के आगे बिलासपुर से कोरबा जा रही मेमू लोकल उसी पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकराकर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मची रही। आसपास के नागरिकों ने किसी तरह दहशतजदा यात्रियों को बाहर निकाला।

सूचना पर रेलवे और जिला पुलिस बल की टीम भी मौके पर पहुची पर राहत और बचाव तो दूर ट्रेफिक व्यवस्था और घटनास्थल पर क्राउड मैनेजमेंट बनाने तक में नाकाम रही। हादसे की वजह रेलवे की संचार व्यवस्था में गड़बड़ी बताई जा रही है। रेलवे और स्थानीय पुलिस द्वारा हादसे मे 6 लोगो के मौत एवं 4 लोगों के गंभीर होने और इंजन में पायलट समेत फंसे दो लोगो को निकालने की बात कही जा रही है।

हादसा मंगलवार 4 बजे लालखदान ओवरब्रिज के आगे चौकसे कालेज के पीछे रेल लाइन की है,,, टक्कर इतनी जबरदस्त थी! कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बे में चढ़ गई इसके ठीक पीछे महिला बोगी थी जिससे बोगी के महिला यात्रियों को चोटें आई।


, अब तक 6 यात्रियों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसा जयरामनगर और गतोरा स्टेशन के बीच शाम करीब 4 बजे हुआ।

हादसे की जानकारी मिलते ही आईजी, कलेक्टर, एसएसपी समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

रेलवे हॉस्पिटल में 11 भर्ती अफसरों ने हादसे में घायल लोगो की संख्या के सम्बंध में अनभिज्ञता जाहिर की है, घायलों को रेलवे और अपोलो में भर्ती कराना बताया है, वही रेलवे हॉस्पिटल में 11 लोगो को भर्ती कराया गया है।

ये तस्वीरें आई सामने इस हादसे की बड़ी दर्दनाक तस्वीरे सामने आई है, जिसमे ट्रेन की बोगी के अंदर एक महिला सीट और दराज के नीचे दबी। वहीं एक युवक पटरी के किनारे पड़ा दिखा। वही एक घायल युवती को बोगी से उतारने व एक घायल युवती को उतारकर ले जाते तस्वीरें सामने आई है।
मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने दिए जांच के निर्देशरेलवे सुरक्षा आयुक्त ने इस हादसेके कारणों की समुचित जांच के निर्देश दिये है,

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—रेलवे ने हादसे के बाद घायल और मृतकों की पहचान और सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है-
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330• चांपा – 8085956528• रायगढ़ – 9752485600• पेंड्रा रोड – 8294730162• कोरबा – 7869953330• उसलापुर – 7777857338

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।