विद्युत कर्मचारी थ्रीप्ट एवं साख सहकारी वार्षिक सहकारी सम्मेलन सम्पन…. मेघावी बच्चों को किया गया पुरूष्कार वितरण
बिलासपुर/आज दिनांक 14.11.2025 दिन शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी थ्रिप्ट एवं साख सहकारी संस्था बिलासपुर का
वार्षिक सम्मेलन का आयोजन सीएसईबी परिसर स्थित कल्याण भवन तिफरा बिलासपुर में किया गया । कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर एवं पूर्व मंत्री (छ0ग0 शासन) एवं विशिष्ट अतिथी के रूप में श्री ए
के अम्बस्ट कार्यपालक निदेशक (बि०क्षे०) सीएसपीडीसीएल बिलासपुर एवं श्रीमती कल्पना घाटे कार्यपालक निदेशक
(उपकेंद्र) सीएसपीटीसीएल बिलासपुर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया
गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार पांडे के द्वारा किया गया, अध्यक्ष श्री नरेश कुमार
पांडेय द्वारा समस्त गतिविधयों अभी तक प्रदान किये गये लोन एवं सोसायटी में कुल जमा राशि साथ ही लोन की
राशि 06 लाख से बढ़ाकर 08 लाख रूपये करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया । मुख्य अतिथी माननीय अमर अग्रवाल
ने थ्रीप्ट सोसायटी एवं संचालक मंडल की बखूबी सराहना की एवं साथ ही मेघावी बच्चो को चांदी का मेडल एवं प्रमाण
पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही 10 लाख 17 हजार रूपये का लाभांस वितरण किया गया । विशिष्ट अतिथि
श्री ए के अंबस्ट द्वारा कर्मचारियों के आर्थिक स्वावलंबन का महत्व एवं सोसायटी के सफल संचालन हेतु प्रशंसा एवं
शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं अपने उद्बोधन में संस्था के कार्यों का प्रशंसा करते हुये परस्पर सहयोग से यह संस्था
कर्मचारी हित में सूदखोरों से बचाते हुये कर्मचारी एवं सदस्यों को कम ब्याज दर में छः लाख रूपये ऋण देकर
सामाजिक, आर्थिक उत्थान किया जा रहा है जो सहकारी संस्थाओं के लिये अनुकरणीय है सहकारिता से प्रदेश एवं
देश को भी संबल मिलता है । कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती मोनिता
राय के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के संचालक सदस्य श्री बी पी देवांगन, श्री रामलाल
सूर्यवंशी, श्रीमती राजकुमारी साहू श्री पीतांबर चौहान, श्री सौरभ मिश्रा, श्री संजीत सरोज लकड़ा एवं सदस्य, डी सी
बाजपेयी, पी एल केवट, रामायण सूर्यवंशी, शेषनारायण, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, रविशंकर कौशिक एवं बड़ी संख्या में
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।