वार्ड क्रमांक 55 डबरीपारा चांटीडीह स्थित सामुदायिक भवन का विधि विरुद्ध तरीके से देवांगन समाज को दिये जाने पर आपत्ति

हम सभी वार्ड क्रमांक 55 मोहल्ला डबरीपारा चांटीडीह बिलासपुर के निवासी है डबरीपारा में लगभग 300 परिवार निवास करते है और कुल आबादी लगभग 1200 है हमारे डबरीपारा में सभी जाति वर्ग के लोग निवास करते है और देवांगन समाज के मात्र 10 से 12 घर है सभी जाति वर्ग के आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डबरीपारा में बबला पेट्रोल पम्प के पिछे शासकीय भूमि पर सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था और उसे दीवार से चारों और से घेराबंदी किया गया था और एक कमरे में नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र संचालित किया जाता था किंतु विगत पांच छः वर्ष पूर्व से उक्त सामुदायिक भवन को बगैर किसी के जानकारी दिये देवांगन समाज को प्रदान कर दिया गया है जबकि देवांगन समाज के मात्र 10-12 परिवार ही डबरीपारा में रहते है अब देवांगन समाज द्वारा उक्त सामुदायिक भवन में कब्जा कर ताला लगा लिया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र को बंद कर दिया गया है और देवंगन समाज द्वरा उपरोक्त सामुर्दायिक भवन को अवैधानिक रूप से किराये पर चलाया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष देवांगन समाज के पूरे बिलासपुर शहर क अलग अलगक्षेत्र में रहने वाले लोगों के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करते है और कार्यक्रम के बाद परिसर के बाहर आने जाने वाले रास्ते में देंवांगन समाज के लोगों के द्वारा शराब सेवन कर गंदगी दूषित भोजन को सडक पर फैला दिया जाता है और डबरीपारा के लोगो को परेशान किया जाता है जिससे पूरे डबरीपारा के लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है औ रकिसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिये सामुदायिक भवन होने के बावजूद धन राशि देवंगान समाज को अदा करना पड़ता है जो किं है इसलिये उपरोक्त सामुदायिक भवन को देवांगन समाज से पस लिया जाकर उपरोक्त भवन की समस्त जवाबदारी प्रदेश पार्षद को प्रदान करते हुए डबरीपारा के आम जनता को भवन सुख दूख के कार्यों के लिये उपलब्ध कराया जावे तथा जो प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पूर्व में संचालित होता था उसे डबरीपारा के 1200 व्यक्तियों को ध्यानमें रखकर पुनः नियमित रूप से प्रथमिक स्वास्थ केन्द्रका संचालन काया जायें।

मुख्य मंत्री महोदय से बहुत आशा रखते हैं कि आप हमारे साथ न्याय करेंगे अहम सभी दरी पारा चांटीडीह के रहवासी माननीय इसलिए यह ज्ञापन माननीय महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

अत करबद्ध प्रार्थना है कि हम सभी डबरीपारा चांटीडीह के निवासियों से परेशानी को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सामुदायिक भवन को देवांगन समाज से वापस लेकर डबरीपारा मोहल्ला वारिसों के सार्वजनिक उपयोग हेतु उपलब्ध कराने की दया करें।