बिलासपुर/सीपत – पिछले दिनों लॉक अप के भीतर मारपीट की घटना के बाद अब सीपत पुलिस का एक और कमाल नजर में आया है इस बार  पत्नी के हत्या के आरोपी जिसकी आज से 12 दिन पूर्व 306 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है
लेकिन सीपत पुलिस आरोपी को अब तक पकड़ने में नाकामयाब है और आरोपी सीपत पुलिस को नही मिल रहा है ,इधर वह आरोपी पुलिस को मुंह चिढ़ाते एक नेता के जन्मदिन में दिनांक 16,12,2021 को बिलासपुर के सभी प्रमुख अखबारों में बेखौफ होकर अपना फ़ोटो छपवाया हुआ हैं वही ग्राम मोहरा में पूरे गाँव के सामने दिन दहाड़े केक काटकर फटाखे फोड़ कर जश्न मना रहा है इस पर सीपत थाना प्रभारी ,राज कुमार सोरी का हमेशा से कहना है कि आरोपी के मिलने पर उसे पकड़ा जाएगा जबकि सीपत थाने के मामले के जांच करने वाले असिस्टेंट एस आई, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एस आई ने अपनी जांच पूरी करके पूरी फाइल अपने अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है जो क्रमांक 0600दिनांक 4,12,2021भादंसं 1860 धारा 306 आरोपी तिरिथ राम लहरे पिता छेदी लाल लहरे मोहरा ,सीपत बिलासपुर हैं ,

वही दो माह पूर्व हुये अपराध का शिकायत  मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस विभाग के  उच्च अधिकारियों समेत  छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत गृहमंत्री  से किया जा चुका है बावजूद इसके बाद भी आरोपी युवक को पकड़ने में सीपत पुलिस कोई दिलचस्पी नही दिखा रहा है वही देखना है कि हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सीपत थाने को आरोपी के द्वारा स्वंय उपस्थित होने का इंतजार है या इसके आरोपी के जमानत मिलने तक का इंतजार है, वही देखना यह भी है कि इस पूरे मामले के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की सीपत पुलिस के लिये क्या प्रतिक्रिया होती हैं…

You missed