बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित फेस-1 बिरकोना बिलासपुर में विधायक निधि द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का “लोकार्पण” किया गया इसमें बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति (पत्रकार कालोनी बिरकोना) में 15 लाख 80 हज़ार रुपयों की लागत से फेस 1 और फेस 2 में पेयजल हेतु पाइपलाइन विस्तार के फेस 1 और फेस 2 में लगभग 21 लाख रुपयों की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रजनीश सिंह विधायक बेलतरा अध्यक्षता श्री रामशरण यादव महापौर न. पा. नि. बिलासपुर एव अशोक अग्रवाल राज्य आवास संघ, अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम बिलासपुर जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ,वही समिति के द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों जिनमें प्रमुख रूप से विधायक एवं महापौर एव अध्यक्ष राज्य पर्यटन मण्डल को कॉलोनी के अन्य विकास कार्यों के मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया ,कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष इरशाद अली बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति संजीव पाण्डेय
उपाध्यक्ष ,संचालक मंडल शशिकांत कोंहेर, कमलेश शर्मा, यासीन अंसारी, विनोद सिंह ठाकुर, दिलीप यादव, सविता दुबे, हीरा जी राव सदाफले (प्रबंधक) एवं बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे ।

