
ग्राम कर्मा में क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न यदि हम अकेले अकेले लड़ते हैं, तो हमारे सफलता पर संदेह रहता है, और यदि हम कोई प्रयास सामूहिक रूप से करें लगातार जारी रखें तो एक न एक दिन सफलता हमारे कदम चूमती है, अनवरत संघर्ष और सामूहिक प्रयास जीत के आधार स्तंभ है, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कर्मा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य जिला बिलासपुर क्षेत्र क्रमांक 1, मार्गदर्शक जिला योजना समिति सदस्य, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने व्यक्त कियाl विदित हो कि . बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कर्मा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विगत 10 दिनों से किया जा रहा था, जिसमें जिला बिलासपुर कोरबा जिले के 40 से ज्यादा टीमें भाग ली थी फाइनल मैच ग्राम. हरण मुडी विधानसभा तानाखार एवं ग्राम कर्मा के क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें हरणमुडी की टीम विजेता रही, इस अवसर पर मुख्य अतिथि . श्री त्रिलोक श्रीवास ने मुक्तिधाम सैड निर्माण एवं रनिंग वाटर कार्य ग्राम वासियों के मांग पर स्वीकृत कराने की बात भी कही, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री राजकुमार कश्यप ने किया एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता श्री नवल किशोर शर्मा श्री मनोज श्रीवास् महेश मिश्रा श्री पवन सिंह ठाकुर श्री दीपक कश्यप श्री कौशल श्रीवास्तव श्री मकसूदन साहू एवं उपसरपंच पूरन यादव उपस्थित थे, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री राजेंद्र कश्यप एवं आभार श्री अजीत श्रीवास्. ने किया इस कार्यक्रम में अजय कश्यप निशू कश्यप अजीत कश्यप रमेश रजक प्रमोद कश्यप शत्रुघ्न कश्यप राजू गुप्ता अशोक साहू पार्थ पोर्ते निलेश कश्यप नरेंद्र कश्यप सहित क्रिकेट खिलाड़ी एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री राजकुमार कश्यप के नेतृत्व में श्री त्रिलोक श्रीवास एवं आमंत्रित अतिथियों का आतिशबाजी पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि त्रिलोक श्रीवास के साथ विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा विजेता उपविजेता एवं अन्य टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया
