सरकंडा पुलिस की तत्परता से नागपुर की महिला उठाई गिरीगिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है। उठाईगिरी महिला गिरोह ने शनिवार सुबह लोधी पारा सरकंडा स्थित मेटल दुकान में उठाई गिरी को अंजाम देते हुए साढ़े 7.5 लाख रुपये पार कर दिए। इसकी भनक लगने पर सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे से आरोपियों की तत्काल तलाशी शुरू की। यह महिलाएं ऑटो में सवार होकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ऑटो चालक की मदद से सरकंडा पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को घुट्कु रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पार की गई रकम 7.5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में नागपुर की रहने वाली रंजना पवार, कविता राठोर, सोनी राठौर और गिरोह की नाबालिक सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

You missed