बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोगरी में इस वर्ष मंडलीन तालाब के पार में दुर्गा मंदिर प्रांगण पर अखण्ड नवधा रामायण समिति के तत्वावधान में 28 फरवरी से 9 दिन रामचरितमानस गायन वादन का आयोजन किया गया हैं।
        जिसमें उक्त जानकारी देते हुए जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं जय भोले अखण्ड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष सालिक राम यादव ने बताया कि चनाडोगरी गांव में इस वर्ष भव्य नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा हैं इसमें बाहर आकर सैकड़ों मानस मंडलीया भाग लेगी । 28 फरवरी को वेदी निर्माण कलश यात्रा व कथा प्रारंभ होगी और 10 मार्च को हवन सहस्त्रधारा ब्राहम्ण भोज व विसर्जन होगा। विधिवत पूजा अर्चना के लिए ग्राम भरनी वाले पंडित शिवनारायण अवस्थी आचार्य रहेंगे। 
इस कार्यक्रम को भक्ति भाव से मनाने एवं सफल बनाने के लिए राजेन्द्र कौशिक गौटिया, कन्हैया श्रीवास,ललित पाली,बंसी यादव,महादेव श्रीवास,श्रवण वस्त्रकार ,पिन्टू यादव ,उपसरपंच सेखू कौशिक, रामनारायण यादव, नारायण पाली ,महेन्द्र कौशिक, रमेश वस्त्रकार, संतोष मानिकपुरी, खिन्द राम पटेल,मुसू राम कैवर्त,तुलाराम वस्त्रकार, तितरादास मानिकपुरी, कृपा राम यादव, बलराम पटेल,जगेन्द्र कैवर्त,भरत भोई ,अरूण श्रीवास, जगेश्वर पटेल, दीपक कौशिक सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

You missed