बिलासपुर ,आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एवं आत्म निर्भर भारत के तत्वाधान में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का मुंगेलीनाका में विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नईदिल्ली एवं संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम गोपाल द्वारा  हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है आयोजन को शहर वासियों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है वही यहाँ 7 राज्यों से आये बुनकरों एवं छत्तीसगढ़ बिलासा के वस्त्रों में मध्यप्रदेश के चंदेरी वस्त्रों की खूब मांग की जा रही हैं  साथ पूरे स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो की काफी तारीफ यहाँ आने वाले लोगों के द्वारा की जा रही है। एक्सपो में प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा आनंद उठाया जा रहा है इसी कड़ी में आज जनजातीय समूह डिडोरी मण्डला के महिला एवं पुरूषों द्वारा सांस्कृतिक एवं शैला नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसका प्रदर्शनी में आये आगंतुकों ने काफी लुफ्त उठाया ,देखा जा रहा है कि प्रतिदिन शहर सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे है और यह होने वाले आयोजन की काफी प्रशंसा की जा रही है ।

You missed