बिलासपुर/स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन स्थानीय मुंगेली नाका के तरण पुष्कर मैदान में किया जा रहा है यहाँ सभी वर्गों के लिये आर्कषक परिधान मिल रहा है यहाँ देश के 7 राज्यों से आये पुरस्कृत कलाकारों का एक से एक कलात्मक कपड़े लोगों को लुभा रहे है जहाँ एक और 7 राजयो से आकर अपनी कला का बेजोड़ नमुनो को दिखाकर आश्चचकित करके खरीदने के लिये मजबूर कर दें रहे है वही दूसरी ओर स्वाद के लिए फेमस लिट्टी चोखा खाकर तारीफ किये बेगैर नही रहा जा रहा है  इधर संस्कृतिक कार्यक्रम की बात करें तो नित नये आयोजन लोगों को खूब आनंद दे रहे हैं इसी श्रंखला में  डिंडोरी ( मध्यप्रदेश) के कलाकारों ने आज गुदुम बाज़ा की आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया , शादी विवाह के अवसर पर इस बाज़ा के साथ लोग  नाच-गाकर आनंद मनाते हैं। एक्सपो में खरीदी करने आये लोगों के द्वारा आयोजन को खूब सराहा जा रहा है।

You missed