बिलासपुर-ग्राम सेन्दरी तहसील व जिला बिलासपुर निवासी प्रार्थी हितेंद्र भारद्वाज की पिता के नाम एवं स्वत्व की स्वअर्जित सम्पत्ति जिसमें मकान, बाड़ी एवं खेत स्थित है।जो कि पूरी संपति पिता के द्वारा बनाई है चूँकि

यहाँ से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में आवेदक के पिता की भूमि को शामिल कर शासन द्वारा राशि 19,50,000/-रु. (उन्नीस लाख पचास हजार रुपये) की राशि प्रदान की गई जिसे प्रार्थी का बड़ा भाई भूपेन्द्र भारद्वाज ने प्रार्थी एवं मां तथा भाई गजेन्द्र भारद्वाज को झांसे में रखकर षड्यंत्र से उक्त राशि का आहरण प्रार्थी एवं मां तथा भाई के सहमति से कर लिया है उक्त राशि के आहरण के प्रार्थी द्वारा लिखित आपत्ति भू-अर्जन अधिकारी को की गई थी जिसमें भूपेन्द्र भारद्वाज द्वारा मौखिक सहमति  के अनुसार राशि चार हिस्सों में जिसमें तीनों भाई एवं माँ को बराबर राशि प्रदान करना स्वीकार किया, किन्तु आहरण पश्चात् भूपेंद्र द्वारा किसी को कोई राशि नहीं दी है प्रार्थी को भी पांच लाख रूपये हिस्से की राशि माँग प्रार्थी की माँ द्वारा की गई एवं अपने हिस्से की भी राशि देने कहा जिस पर भूपेन्द्र भारद्वाज द्वारा माँ को धकेलकर मारपीट कर घर से भगा दिया गया, जिसमें प्रार्थी की माँ को सिर एवं गाल पर मारने से चोटे आई थी, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी की माँ द्वारा पुलिस थाना-कोनी में दिनांक 21.12.2021 को की गई है, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है  वही पति के स्वयं की मकान जमीन रहते हुए भी माँ छोटे बेटे के साथ ही निवासरत है वह चाहते हुए भी अपने घर एवं कृषि भूमि को देखने भी नहीं जा पा रही क्योंकि उसे अपने बड़े पुत्र भूपेन्द्र से जान-माल का खतरा बना हुआ है। वही किसी तरह से कानूनी कार्यवाही नहीं होने की वजह से  73 वर्षीय बुजुर्ग महिला अत्यधिक दुखी होकर बीमार चल रही है उसे गहरा आघात लगा है जिससे उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वही दूसरी ओर भूपेन्द्र भारद्वाज के पुत्र द्वारा प्रार्थी हितेंद्र भारद्वाज के पुत्र को मोबाइल पर धमकी दी गई कि जो करना है कर लो, जिसकी ऑडियो रिकॉडिंग प्राथी के मोबाइल पर आज भी मौजूद है।वही प्रार्थी ने शिकायत में बताया है कि भूपेन्द्र एवं उसके पुत्र अपराधी प्रवृत्ति के है जिनके भय से प्रार्थी एवं उसका परिवार अपने गृह ग्राम नहीं जा पा रहें है।
ग्राम की अचल सम्पत्ति प्रार्थी के पिता द्वारा बनायी गई स्वर्जित सम्पत्ति है जिस पर अकेले भुपेन्द्र द्वारा कब्जा कर लाभ अकेले लिया जा रहा है  जबकि उक्त सम्पत्ति पर सभी का बराबर हिस्सा है तथा मुआवजा में मिली राशि पर भी बराबर का हिस्सा है।इस पर प्रार्थी हितेंद्र भारद्वाज ने शासन प्रशासन से न्याय हित मे अपील किया है कि परिवार को भुपेन्द्र के आतंक से भयमुक्त कराने एवं बुजुर्ग मां सहित छोटे भाइयों के हक की  मुआवजे की राशि को दिलाकर आरोपी भूपेन्द्र भारद्वाज पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

You missed