मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिनोरी में न्यू स्टार क्लब के द्वारा टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका आज समापन समारोह संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, एवं विशिष्ट अतिथि सुकृता बादल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष परदेसी जगत विशेष रूप से शामिल हुए । यह मैच 10 ओवर का खेला गया जिसमें बिनोरी एवं बेल्हा के बीच फाइनल मैच खेला गया बिनोरी की टीम ने 10 ओवर् मे72 रनों का टारगेट दिया जिसे बेल्हा की टीम ने मात्र 8 ओवर में पूरा कर लिया

इस तरह से प्रथम पुरस्कार बिल्हा एवं द्वितीय पुरस्कार बिनोरी की टीम को मिला मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सूर्या ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत जाऊंगा मैं  खुद से वादा कर लो ,,जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा कर लो,,,  किस्मत रूठे पर हौसला ना टूटे मजबूत इतना अपना इरादा कर लो,,,,, आपका हौसला ही आपका जीत का रास्ता तय करता है ,इसलिए हार नहीं मानना चाहिए क्योंकि मान लिया तो हार है और अगर ठान लिए तो जीत है खेलने वाला कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या फिर सीखता है!विशिष्ट अतिथि सुकृता बादल ने। सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए रनर अप रही  टीमसे कहा कि आप निराश ना हो आने वाले समय पर और अच्छी तैयारी करके आवे बल्कि यह सोचिए कि कहां पर् चुक हो गई  एवं परदेसी जगत ने भी मंच को संबोधित किया स्वागत भाषण उपसरपंच भुवन यादव जी ने किया आभार धरम् कोसले जी ने किया आज के कार्यक्रम में अमित सोनी जसवंत जांगड़े ,दीनानाथ चतुर्वेदी, उत्तम ठाकुर छत्रपाल  गिरिल नागराज धीरेन ठाकुर, अजय सोनी, पूरन सिंह ठाकुर ,प्रेम यादव, आदि क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए।

You missed