ठगी- 50 दिन में रकम दोगुना करने वाला  सिंधीकालोनी निवासी हीरा लोगों के 20 से 25 करोड़ रुपये लेकर भागा …उल्टे परिवार ने पुलिस से मांगा सुरक्षा …सुने ऑडियो में क्या कह रहा हीरा

बिलासपुर/ प्रशासन की लापरवाही से एक बार फिर 3 हजार से ज्यादा लोग करोड़ों रुपये के ठगी के शिकार हो गये ,खबर प्रकाशन के बावजूद भी एक माह ठगी करता रहा और अब पिछले दो दिनों से हीरा और उसका साथी गायब है इधर घटना के बाद और ठगे जाने से कॉलोनी में आक्रोश और अफरातफरी का माहौल बना है
सिंधी कॉलोनी निवासी हीरा विगत कुछ महीनों से लोगों के रकम दोगुना करने का खेल करता रहा ,लोगों की जानकारी के अनुसार शुरुआत में उसने कई लोगों के रकम दोगुना करके दिया भी बताया जा रहा है कि शुरुआत में छोटी रकम लेकर  लोगों को झांसा देने दोगुना भी किया ,इसके बाद लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर बड़ी रकम लेने लगा उसने स्वयं ही भागने से कुछ दिन पूर्व ही लोगों के व्हाट्सएप पर आडियो भेजा है जिसपर उसने अपील करते हुए कहा है कि मुझे समय दे सभी का रकम दूंगा ,उसने स्वंय कहा है कि लगभग तीन हजार लोगों का रकम लौटाना है इसलिए धर्य रखे और किसी को खास कर मीडिया को इसकी जानकारी न दे ,
हमने पूर्व में जनहित में प्रशासन की जानकारी के लिए एक ख़ास खबर इस पूरे मामले को लेकर हीरा के पता सहित प्रकाशित किया था ।वही लोगों से खबर के माध्यम से अपील भी किया था कि वह कभी भी बड़ी रकम लेकर भाग सकता है पर न ही लोगों में जागरूकता आई और न ही प्रशासन खबर पर गौर किया अगर समय रहते हीरा के खिलाफ कार्यवाही हो जाती तो शायद कई लोग ठगी होने से बच जाते ।
देखा जा रहा है कि लालच की वजह से और शॉटकट में अमीर बनने के चक्कर में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी खुन पसीने की कमाई को दोगुना के सपने देखकर गवा दिये ,बताया जा रहा है  हीरा तीन हजार से ज्यादा लोगों से 20 से 25 करोड़ रुपये लिया हुआ है  कई लोगों ने अपने घर ,मकान और जेवर जायदाद को भी गिरवी/ बिक्री करके हीरा को दिये रहे और अब उसके भागने से सिंधी कॉलोनी स्थित उसके मकान का चक्कर लगा रहे है केवल सिंधी कॉलोनी में ही 80 प्रतिशत एक एक लोगों ने 25 से 50 लाख रुपये तक दिये हुए हैं बताया जा रहा है कि हीरा के भागने के बाद हीरा के परिवार ने लोगों ने प्रशासन से  अपनी सुरक्षा की मांग किये हुए हैं और बकायदा अपने निवास समेत बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है ।बताया जा रहा है कि पूरे मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधी को भी दिया जा चुका है
अब देखना होगा कि इस मामले के बाद क्या कुछ किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed