“NSS एक दिवसीय शिविर : गोद ग्राम नेवसा में सेवा, सहयोग और जागरूकता का संदेश” डॉ संजय दुबे

अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम नेवसा मे एक दिवसीय केम्प को शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और बताया कि एनएसएस के द्वारा अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं

इनके द्वारा नेवसा ग्राम में जन जागरूकता, पौधारोपण, नशा मुक्ति रैली, सरकार की डिजिटल योजना, श्रम पंजीयन, एड्स जागरूकता, आदि अनेक प्रकार की जागरूकता इस एक दिवसी कैंप में स्वयंसेवकों के द्वारा किया जाए गा,
इस कैंप में आज के हमारे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सम्माननीय अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने इस गोद ग्राम नेवसा में अनेक कार्य किए हैं

उनके कार्यों को मैंने देखा स्वयं और परीक्षण किया कड़ी मेहनत में एनएसएस के बच्चों ने यहां शौचालय बनाएं मंदिर का निर्माण किया दो तालाब बनाएं गार्डन में पौधारोपण किए हैं जिसमें फल लग रहा है और मैं वहां पौधारोपण भी किया इस एकदिवसीय शिविर में आकर मेरे को बहुत ही अच्छा लगा और ग्रामवासी से मिले और बच्चों ने अनेक जन जागरूकता फैला रहे थे उसमें शामिल हुआ और रैली का आयोजन हुआ, ग्राम के सरपंच राजकुमार मरावी उपस्थित रहे ग्राम के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे प्राथमिक शाला नेवासा के प्रधान पाठक सी एल साहू, उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर के के शुक्ला रहे साथ ही महिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना गोस्वामी, निकिता साहू,रामेश्वर पटेल सहायक कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे,
इस एक दिवसीय शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरे ने किया और बताया कि विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से –
स्वच्छता अभियान : स्वयंसेवकों ने ग्राम के सार्वजनिक स्थलों, मंदिर प्रांगण एवं स्कूल परिसर की साफ-सफाई की तथा लोगों को “स्वच्छ ग्राम – स्वस्थ ग्राम” का संदेश दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम : पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न पौधों का रोपण किया गया और उनके संरक्षण हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
नशा मुक्ति रैली : स्वयंसेवकों ने पूरे ग्राम में रैली निकालकर शराब, गुटखा एवं अन्य मादक पदार्थों से दूर रहने का आह्वान किया।
साक्षरता एवं स्वास्थ्य जागरूकता : घर-घर जाकर ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व, बालिकाओं की पढ़ाई तथा स्वच्छ जल एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं भाषण : स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक एवं भाषणों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कहा कि NSS युवा पीढ़ी को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर करने वाला सशक्त मंच है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.के के शुक्ला ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को लाभान्वित करते हैं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने NSS इकाई की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा व्यक्त की। बड़ी संख्या में ग्रामवासी इस शिविर में सम्मिलित हुए और सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
शिविर मे NSS स्वयंसेवकों रागिनी मानिकपुरी,चंचल घृतलहरें,तनु,कान्हा अनुराग, उत्कर्ष तिवारी,महेंद्र विश्वकर्मा
शिवम दुबे,आदि की संख्या में 120 स्वयंसेवक उपस्थित रहे तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
