राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 सितम्बर को रायपुर में, 10 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

Bilaspur– राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 सितम्बर 2025 को रायपुर में किया गया है. रोजगार मेला में लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है,इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रोजगार अधिकारी अमर पहारे ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें तकनीकी/ग़ैरतकनीकी सेक्टरों के लिये लगभग 114 से अधिक निजी कंपनियों जिनमें बैकिंग,इश्योरेंस, आईटी सेक्टर, बड़ी निजी कंपनियां, आटोमोबाइल, टेक्सटाइल, बीपीओ, इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रिकल्स ,फ़ूडप्रोसेसिंग, हॉस्पिटल आदि सेक्टरों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.वही छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर की भी कंपनियों की सहभागिता है वही विभिन्न पदों के लिये अब तक लगभग 25 हजार ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवेदन आ चुके हैं

इसमें केवल बिलासपुर में ही 8400 पद पोर्टल में भरे जा चुके है उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार विभाग के पोर्टल https://www.erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाईन पंजीयन कराना अनिवार्य है.
रोजगार कार्यालय में यदि आवेदक पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो पोर्टल पर दिए गए नहीं विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाईल पर आए ओटीपी के जरिए अपना नाम और जिला भरकर सत्यापन करें. आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे पहली बार लॉगइन करने के बाद बदलना जरूरी होगा. लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाईल पूर्ण करें और अपनी योग्यता के अनुसार रिक्तियों का चयन कर आवेदन जमा करें. रोजगार पंजीयन के लिए आपके पास आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाईल नंबर और योग्यता से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला में ऑनलाईन आवेदन करने के दौरान किसी भी समस्या के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर में कार्यालयीन समय में जाकर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.।
