बिलासपुर. शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय मुंगेली नाका में वाटर कूलर लगाया गया है, जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड रही है और तापमान और भी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों के कंठ प्यास की वजह से सूखने लगे हैं लोगों को पीने के पानी की अभी से समस्या होने लगी हैं ,इसमे शहर के सामाजिक संस्था शोभा टाह फाउंडेशन के द्वारा मुंगेली नाका में स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिये ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगाया गया है जिसका उद्घाटन महापौर रामशरण यादव एवं शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह द्वारा किया गया.उदघाटन के पश्चात महापौर ने बताया कि शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं से मैं अपील करता हूँ
कि वे आगे आकर गर्मी को देखते हुए लोगों के लिए पीने का पानी शहर के मुख्य चौक चौराहे में लगाये ,वही सामाजिक संस्था शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहता हैं कि हम आगे बढ़कर लोगों की सेवा कर सके इसी प्रयास के तहत यहां वाटर कूलर स्थापित किया गया है इस अवसर कमल चिमनानी, श्याम चिमनानी, राजू सलूजा, दिलबाग राय छाबड़ा, रवि साहू सहित मुंगेली नाका के व्यापारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
