रायपुर/बिलासपुर – खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. यशोदा की बढ़त का सिलसिला डॉक मतपत्रों से शुरू होकर 21 वें राउंड की मतगणना तक चला. बीच में केवल तीन राउंड ही ऐसे रहे, जब भाजपा प्रत्याशी मतों कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहे. 21 राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद कांग्रेस को 88,223 मत मिले, वहीं भाजपा को 68047 मत मिले. इस तरह से 20176 मतों के अंतर से यशोदा वर्मा ने जीत दर्ज की.बता दें
कि खैरागढ़ विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान में 77.84 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें 78.92 फीसदी पुरुष और 77.74 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. यहां कुल मतदाता दो लाख 11 हजार 516 हैं. इसमें एक लाख 5 हजार 250 महिला और एक लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता हैं।
