बिलासपुर: जी लर्न ग्रुप (Zee Learn Group) ने बिलासपुर में माउंट लिट्रा जी स्कूल (Mount Litera Zee School) का शुभारंभ किया है.बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में माउंट लिट्रा जी स्कूल की चौथी शाखा बिलासपुर उसलापुर में स्थापित की गई है इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार अंबिकापुर और जगदलपुर जैसे शहरों के बाद माउंट लिट्रा जी स्कूल की शाखा स्थापित की जा चुकी है. वर्तमान में यहां बच्चों को नर्सरी से छठवीं तक का प्रवेश दिया जा रहा है. आगे 12वीं तक की कक्षाएं प्रारम्भ करने की योजना है स्कूल में बच्चों को उच्च गुणवत्ता शिक्षण सहित संगीत, नृत्य, भाषाएं, तीक्ष्णता, उद्यमशीलता, खेलकूद जैसे दर्शनिक दृष्टिकोण सिखाने के साथ यहां के बच्चों को पर्वत के शिखर पर ले जाया जाता हैं
.उद्घाटन कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बिलासपुर अरुण साव उपस्थित रहे. विषिष्ट अतिथि आलोक चक्रवाल कुलपति गुरुघासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय, एडीएन बाजपाई कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बंशगोपाल सिंह कुलपति सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय और डॉ पुर्वानंदू सक्सेना डायरेक्टर वाय वी हॉस्पिटल रायपुर उपस्थित थे, जी लर्न की ओर से विशिष्ठ अतिथिगौतम लचीराम, सभ्यसाची चटर्जी, डॉ सुनिता देवी एवं इंजीनियर विपिन शर्मा उपस्थित रहे,वही बिलासपुर माउंट लिटेरा जी स्कूल बिलासपुर टीम डॉ. संजना तिवारी अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी , राकेश तिवारी एवं शिक्षण स्टाफ मौजूद रहे।
