बिलासपुर-डॉ. सी. वी. रामन् विश्वविद्यालय के 3  दिवसीय रामन् कल लोक कला
महोत्सव – 2022 का शुभारंभ आज से होगा. रामन लोक कला महोत्सव-2022 का शुभारंभ राज्यपाल अनुसुईया उईके करेंगी.  लगातार 3 दिनों तक विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक नृत्य, लोक गाथा और लोक गीत के कलाकार प्रस्तुति देंगे. पूरा अंचल रामन् लोक कला महोत्सव के आनंद में मोती सरोबार होगा.
डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में करेंगे -3 दिवसीय रामन लोक कला महोत्सव रूप आज से शुरू होने जा रहा है. लोक कला महोत्सव-2022 में मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल और की विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष कुल अनुसुईया उईके होंगी. पहले दिन का शुभारंभ के बाद तमनार से आए जनक प्रो. के कलाकार राम व साथी करमा नृत्य की प्रस्तुति देंगे. इसके ठीक बाद कोंडागांव के आए हरि लाल ककसाड़ नृत्य की प्रस्तुति होगी. यह नृत्य विशेष रूप में महोत्सव में होगा. इस दौरान मृदा शिल्प, अलसी व केले से कपड़ा निर्माण, वुडन आर्ट, रॉट आर्ट, बेलमेटल, क्राफ्ट एंड न्नू लोक क्रिएशन, बांस कला, ऑर्गेनिक खेती, नंद में मोती कृषक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, में लोग इस संबंध में पूरी जानकारी प्रदान  करेंगे. महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद अरूण साव, विशिष्ट अतिथि विधायक मुख्य धर्मजीत सिंह उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे करेंगे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति जनक प्रो. रवि प्रकाश दुबे एवं कुलसचिव गौरव शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

You missed