रायपुर/बिलासपुर- पूरे देश में इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को (अपेक्स बैंक) को राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ (नेफस्कॉब) मुंबई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में राष्ट्रीय पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम व राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन आयोजित करने का दायित्व मिला है। जिसके परिपालन में नेफस्कॉब के संचालक मंडल की बैठक दिनांक 24.04.2022 को नवा रायपुर स्थित मेफेयर गोल्फ रिसार्ट हॉटल में आयोजित किया गया है। साथ ही दिनांक 25.04.2022 को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साईंस कालेज के पास रायपुर राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सहकारी सम्मेलन में देशभर के सहकारिता क्षेत्र के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं छ, ग.प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र के लगभग 1500 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस संबंध में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा छ.ग. शासन श्री बैजनाथ चंद्राकर ने पंडरी रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि छ.ग. के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल होंगे। श्री चंद्राकर ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन में सहकारिता के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं पर गहन चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर छ.ग की सहकारिता की महत्वाकांक्षी गतिविधियों जैसे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ऋण माफी, गोधन न्याय योजना के संबंध में राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल अवगत होंगे तथा भ्रमण कर इस योजना का अवलोकन करेंगे। इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलाएंस के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल यादव सम्मेलन में शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश में काम करने वाले सर्वोत्कृष्ट 18 सहकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरुस्कार वितरित किया जाएगा। इस सम्मेलन के अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहकारिता मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री मोहम्मद अकबर वन मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विनोद वर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष कृभको नई दिल्ली. श्री कोंडुरू रविन्दर राव अध्यक्ष नेफस्काब मुंबई, डॉ. बिजेन्द्र सिंह अध्यक्ष नेफेड एवं अध्यक्ष दिल्ली स्टेट को-आपरेटिव बैंक, डॉ. सुनील कुमार सिंह एम. एल. सी. एवं अध्यक्ष बिहार स्टेट को आपरेटिव मार्केटिंग यूनियन, माननीय एजाज ढेबर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष छ.ग. राज्य सहकारी आवास संघ, श्री रामदेव राम अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंबिकापुर श्री पंकज शर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर माननीय नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव, श्री प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर, श्री जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग, श्री झुनमुन गुप्ता, अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ शामिल होंगे।
