किसी दुर्घटना बीमारी या अन्य कारणों से अपना हाथ गवां चुके लोगों को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब की मदद से मैकेनिकल हाथ (कृत्रिम) लगाए जाएंगे आखिल भारतीय विकलाग चेतना परिषद, एवं रोटरी क्लब आफ बिलासपुर तथा अग्रवाल सभा बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान एवं सार्थक प्रचार प्रसार के प्रयास से के USA. में निर्मितः कृत्रिम हाथ (LN-4 )लगाया जायेगा इस हेतु स्वीकृत हितग्राही चयनित प्रारंभिक पंजीयन की संख्या 150 पार कर ली है। तदाशय की जानकारी देते हेतु आखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के डॉ० विनय पाठक, मदन मोहन अग्रवाल एवं राजेन्द्र राजू अग्रवाल, डॉ संजय दुबे ,श्रीमति विच्या केडिया ने बताया कि यह (LN-4) कृत्रिग हाथ प्रत्यारोपण निःशुल्क शिविर के पश्चात् लाभार्थी हल चला सकता है, कम्प्युटर चला सकता है, लिख सकता है, फल सब्जी काट सकता है, सायकल मोटर साईकिल इत्यादि दैनिक कार्य आसानी से कर सकता है।
पंजीयन 150 पार करने पर शिविर की सफलता तथा लाभार्थियों को सुविधा के लिए आशा की किरण जागी है। रोटरी क्लब आफ बिलासपुर के श्री आशीष श्रीवास्तव रो० हमीदा सिद्दकी पवन नालोटिया, आशीष अग्रवाल एवं दीपक खण्डलवाल ने बताया कि आगे पर्याप्त प्रचार प्रसार से 200 कृत्रिम हाथ का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा। यह शिविर 24 अप्रैल रविवार को गीतादेवी रामचन्द्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केन्द्र, सीपत रोड, कोनी मोपका, बिलासपुर (छ.ग.) में
प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक आयोजित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा बिलासपुर के अध्यक्ष किशन बुधिया ने बताया कि शिविर की आवश्यक तैयारिया जैसे कृत्रिम हाथों की व्यवस्था-जामनगर (गुजरात) से रो० शरद सेठ एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई है। तथा विकलांग हॉस्पीटल मोपका में बैठने जांच करने एवं भोजन करने तथा रहने की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
इस अत्यन्त आवश्यक एवं 150 पंजीयन पूर्ण होने वाली प्रसन्नता की बैठक में गोविन्द राम मिरी, अरविन्द दिक्षित डी.पी. गुप्ता पी. के. टाक कैलाश शर्मा, विमल, प्रकाश त्रिपाठी उमेश मुरारका हीरा लाल अग्रवाल, राधाकिशन अग्रवाल, आर. एस. मिश्रा डॉ० राधेश्याम अग्रवाल, श्रीमती गायत्री देवी एवं कविता नालोटिया तथा राजू सुल्तानिया टवे देबाशीश घटक, अमीत कुमार चक्रवर्ती अनिल अग्रवाल रोहित शिवहरे, सतीष शाह, आदि ने शिविर की सफलता तथा हित गाहियों की सुविधा व्यवस्था पर अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।
8कोई भी जाति धर्म लिग का व्यक्ति जिनका हाथ कोहनी से निचे कटा हो उस व्यक्ति को यह USA में निर्मित हाथ बिना किसी चीर फाड़ या ऑपरेशन के लगाया जा सकता है। पूर्व पंजीयन हेतु श्री एस. पी चर्तुवेदी मोबाइल न. 9993087654, राजेन्द्र राजू अग्रवाल मो.नं.9752282222, पवन नालोटिया मो.नं. 9229222933, मदन मोहन 9425536246 से सम्पर्क करे।
