बिलासपुर. कलेक्टर डॉ. सारांश • मित्तर ने जिले के तीन तहसीलदारों का तबादला किया है. इसमें सकरी, बोदरी और रतनपुर तहसीलदारों का स्थानांतरण तीन अलग-अलग तहसीलों में किया गया है. कलेक्टर आदेश के अनुसार सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर का स्थानांतरण बिलासपुर तहसील में किया गया है. कंवर अब बिलासपुर तहसील में अतिरिक्त तहसीलदार की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं रतनपुर तहसीलदार राजेन्द्र भारत अब तहसीलदार अश्वनी कंवर की जगह सकरी तहसील की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह बोदरी में पदस्थ नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश को कलेक्टर ने रतनपुर तहसील का प्रभार दिया है.  

You missed