रायपुर :- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका संयुक्त मचं की ओर से छः लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल आज 13 मई को महिला बाल विकास विभाग के संचालक महोदय एवं अन्य अधिकारियों से भेंट कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की तात्कालिक समस्याओं पर विस्तार में चर्चा किया गया, जिसमे समय पर मानदेय ना मिल पाना,अलग अलग मदो की राशि जो खाते में डाला जाता है उसका समुचित जानकारी (विवरण) पोषण ट्रैकर ,मोबाईल पर दी जाने वाले जानकारी,क्रैश कार्यकर्ताओं के विषय मे एवं मांग पत्र के अन्य मांगो पर चर्चा किया गया, अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि आपकी जो भी समस्या है उस पर चर्चा करके उसका समाधान निकालने को कहा है।इसके अलावा संयुक्त मचं की ओर से सचिव और संचालक के नाम हमारे संयुक्त मचं की ओर से तय छः सूत्री मांग पत्र भी दिया गया।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से कॉमरेड सरिता पाठक छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका संग,हेमा भारती प्रगतिशील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका संघ, जय श्री राजपूत, छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहयिका संघ,,सौरा यादव प्रगतिशील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका संघ,,विश्वजीत हरोडे, छत्तीसगढ़ संघर्षशील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका यूनियन,ने भाग लिया। आज की चर्चा में विभागीय दिनचर्या के कामो मे आने वाली कुछ समस्याओ की ओर ध्यानकर्षण कराया गया और तत्काल निराकरण करने का आग्रह किया गया जो निम्न है।
1:- पोषण ट्रेकर एप्प मोबाईल में डाऊन लोड
कर प्रतिदिन फोटो खिचकर भेजना,जब तक मोबाईल एवं नेट पैक नही मिलता है,तब तक यह कार्य के लिए दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।
2:-कई जिलो मे दिसम्बर माह से राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली राशि मानदेय पूरा नही मिल रहा है।इसे समय पर दिलाया जाय।
3:-बैक खाता एच.डी.एफ.सी बैक मे खोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा, यह बैक जिला मुख्यालय मे ही है, और गांवो से हर बार बैक कार्य से जिला मुख्यालय आने का खर्च कौन देगा? स्टेट बैक तो कम से कम हर ब्लाक मुख्यालय मे है ,यह भी एक असुविधा है,इसका सार्थक समाधान होना चाहिए।
4:-आंगनबाड़ी मे इस भीषण गर्मी मे शुध्द पिने का पानी.भवन.बिजली.और पंखा.कुलर की ब्यवस्था कई केंद्रों में नही है ।और पोषण वाटिका के लिये पर्याप्त स्थान और धन नही दिया जाता और इस पर दबाव ना बनाया जाय।
5:- पूरे प्रदेश भर मे खाता मे मानदेय के अलावा जो भी राशि जमा होती है, उसका पूरा विवरण दिया जाना चाहिए और खाते मे सेलरी के नाम से जमा दिखाता है जिसका पता नही चलता कि किस माह का मानदेय है, इसके अलावा और भी अलग मद की राशि जमा होता है,उसकी भी स्पस्ट जानकारी दिया जाना चाहिए जिससे हमें परेशानी हो रही है,इसलिए यह नियमित हो और विवरण की पर्ची दिया जावे।
6:-ग्रीष्मा अवकास 15 जून से 15 जुलाई तक दिये जाने के शासनादेश होने के बाद भी हर साल मई जून मे कुछ ना कुछ आवश्यक कार्य बताकर विभाग द्वारा छुट्टी नही दिया जाता है।इस वर्ष भी मान.मुख्यमंत्री के दौरा बताकर कही कही इसका लाभ ना देकर शासनादेश का उलघंन किया जा रहा है।संयुक्त मचं का मांग है कि यदि यह अवकाश उक्त अवधि मे नही दिया जा रहा है तो इसे वर्ष मे कभी भी अपनी सुविधा अनुसार 10 दिवस का अवकाश स्वीकृत किया जावे।
7:-कार्यकर्त्ता सहायिका सयुक्त मंच द्वारा दिनांक 10/ 12/ 2021 से दिनांक 16/ 12 / 2021 तक रायपुर मे 7 दिवस का निश्चित कालिन हडताल किया गया, उक्त अवधि का पूर्व की भांति कटा गया मानदेय स्वीकृत करने का कष्ट करे,पूर्व मे भी 55 दिवस के हडताल अवधि का कटा मानदेय भुगतान की स्वीकृति शासन द्वारा दिया गया है, लेकिन इस समय उक्त अवधि का मानदेय जहां भी नहीं मिला है।( कोण्डागांव जिला मे अभी तक भुगतान नही किया गया है) वहाँ भुगतान कराने कीबात किया गया ।
उपरोक्त्त समस्याओ पर सहानुभुति पूर्वक विचार करते हुये तत्काल समाधान कराने का मांग किया गया।
