बिलासपुर । बिलासपुर ,मस्तूरी न्यायालय नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार के विडियो वायरल के मामले में एक नया मोड़ आ रहा है इसमे शिकायत कर्ता अपनी शिकायत पर शपथ पत्र दिया है कि यह कार्यवाही नही चाहता ,इस वीडियो को जैसे परोसा गया है वैसा नही है संबंधित तहसीलदार ने शराब की जो बात कही है वह संबंधित व्यक्ति से न होकर अन्य किसान से मजाक के लहजे से बोला गया है चुकी जिस वक्त यह बात कही गई उस वक्त तहसील कार्यालय में काफी लोग मौजूद थे मामला बिलासपुर के मस्तूरी तहसील में घटित हुआ, जहां पर काम के बदले महंगी शराब मांगे जाने का मामला सामने आया लेकिन अब शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत वापस लेने शपथपत्र के साथ संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं।शिकायत कर्ता ने एक शपथपत्र देकर कहा हैं कि वह अपने पूरे होसो हवास में रूपचंद राय पिता अशोक राय निवासी ग्राम गोड़ाडीह तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर छ0ग0 का हैं, जो कि निम्न लिखित कथन सत्यापित करता हूँ कि मैं अपने व्यक्तिगत कार्य की वजह से न्यायालय नायब तहसीलदार मस्तूरी रमेश कुमार कमार के न्यायालय में गया था और जो भी मीडिया में नायब तहसीलदार रमेश कुमार कुमार के संबंध में विडियो वायरल हुआ है ब्लेंडर ब्रांड वाली बात कही गई है वह सब मेरे सामने हुई है यह बात नार्मली हुई है और मैं नायब तहसीलदार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही चाहता हूँ। जो विडियो वायरल संजय कुमार निषाद पिता भुजाराम ग्राम लोहर्सी के द्वारा किया गया है मैं उस समय मौजूद था संजय निषाद ने भूमि के संबंध में विधि के विरूद्ध कार्य कराना चाह रहा था रमेश कुमार नायब तहसीलदार के द्वारा नहीं किये जाने पर दुश्मनी वश विडियो वायरल किया गया है जिसे वापस लिया जाता है और रमेश कुमार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही करना चाहता हूँ, नायब तहसीलदार के विरूद्ध जो भी कार्यवाही हुआ है उसे निरस्त कर यथावत रखा जावे। इसमें रूपचंद राय द्वारा शपथ पत्र देते हुए जिला प्रशासन से निवेदन किया है अब देखना यह कि जल्दबाजी में किये जाने वाले कार्यवाही नायब तहसीलदार की कुर्सी पर गिरा जिसके कारण ही भू अभिलेख शाखा में तहसीलदार संलग्न है क्या अब शपथपत्र के बाद इस मामले में आवेदन पर पुनः फिर नयाब तहसीलदार को प्रभार सौंपा जा सकता है बहरहाल देखना होगा कि अब संभागायुक्त डॉ. संजय अलग इस प्रकरण पर आवेदक के द्वारा शपथपत्र दिये जाने और कार्यवाही नही करने की निवेदन पर क्या करते हैं।
