प्रसिद्ध छोलीवुड निर्देशक मनोज वर्मा निर्देशित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त “भूलन व मेज” फिल्म 27 मई को देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज की जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास में पहली बार कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में रिलीज की जा रही जोकि छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए गौरव की बात है।
पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि ये फिल्म प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि संजीव बक्शी के उपन्यास पर आधारित है इस फिल्म की कहानी देश में फैली न्याय व्यवस्था पर प्रश्न उठाती है। उन्होंने कहा कि भूलन द मेजा फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी और यह फिल्म छालीवूड़ के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि “भूलन द मेज” अपनी रिलीज़ के पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, भोपाल, पुणे, बंगलुरु, नागपुर, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, कटक एवं अन्य शहरों में भी मल्टीप्लेक्स और अन्य सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। छत्तीसगढ़ की ये पहली फिल्म है जिसे भारत के अन्य हिस्सों में भी रिलीज़ किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में UFO कंपनी किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म का पेन इंडिया वितरण कर रही है।
भूलन द मेज फिल्म का निर्माण स्वप्निल फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। आमिर खान निर्मित फिल्म ‘पीपली लाइव’ फेम “नत्या” की भूमिका निभाने वाले ओमकार दास मानिकपुरी इस फिल्म में लीड भूमिका में हैं। हीरोइन अनिमा पगारे इस फिल्म में मुख्य नायिका है जिन्होंने के.के. सैनन के साथ फिल्म श्री देव की है और बहुत से सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड के नामचीन कलाकार मुकेश तिवारी और राजेंद्र गुप्ता जी ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है। इनके आलावा छत्तीसगढ़ के ही एन. एस. डी पास अशोक मिश्र ने इस फिल्म में अभिनय किया है जिन्होंने स्याम बेनेगल के लिए फिल्में लिखी हैं। छालीवूड कलाकार आशीष संद्रे, पुष्द्र सिंह, संजयमहानंद, सुरेशगोंडाले डॉ. अजय सहाय, योगेश अग्रवाल, समीर गांगुली, शशिमोहन सिंह, अनुराधा दुबे, उषा विश्वकर्मा, राजीव श्रीवास्तव, उपासना वैष्णव, हेमलाल, सेवक
साद अमर सिंह लहरे एवं अन्य कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। बॉलीवुड के इन मामी कलाकारों को साथीसगढ़ के में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।
रायपुर को ही जयंत देवा जो आज मुंबई के सबसे बड़े आर्ट डायरेक्टर है ने इस फिल्म में आंटी परेशन किया है और मुंबई के कलाकारों के चयन और उनके साथ संपर्क साधने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म के निर्माण नियंत्रक सुदीप नियोगों हैं। फिल्म संपादन के क्षेत्र में विभिन्न अवार्ड प्राप्त कर चुके समादक सुरेन्द्र पटेल ने फिल्म को एडिट किया है और स्वाप्निल डिजिटल स्टूडियों के ही प्रसिद्ध फरोध रंजन साहू ने फिल्म की फिी की है और रिकॉर्डिंग के कार्य रिकार्डिस्ट एवं सपादक मूतन सिन्हा ने किया है।
सुनील सोनी इस फिल्म को संगीतकार हैं, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के अब तक के सबसे सफल संगीतकार रहे हैं। बॉलीवुड सिगर कैलाश खेर के द्वारा फिल्म का टाइटल गीत गया गया सत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि गीतों में से एक मीर अली भीर का लिया नंदा जाहिका रे इस फिल्म की जान है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हो. एक गीत मनोज वर्मा व प्रवीण प्रवाह और एक सूबे सिंह घोसन के द्वारा लिखा गया है। फिल्म के गानों से लेकर इसके ट्रेलर को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म का संगीत सावरिणाम मोदी शर्मा ने दिया है जो फिल्म को एक अलग दुनिया जाता है।ा के सिनेमेटोग्राफर संदीप जैन ने अपने सधे हुए हाथों से कैमरे का अद्भुत काम किया है।
फिल्म को ज्यादातर शुटिंग गरियाबंद के पास महुआमाठा गाँव में हुई है और साथ ही पूरे गाँव को लोग इस फिल्म का पूर्ण है। साथ ही खैरागढ़ जेल और रायपुर में कुछ दृश्यों का फिल्माता हुआ है। इस फिल्म के निर्देशन पटकथा और संवाद लेखक मनोज वर्मा बताते है की हिंदी और छत्तीसगढ़ी में है और रोयलिस्टिक है, गाँव वाले छत्तीसगढ़ी बोलते हैं. शहर वाले हिंदी इस तरह से हिंदी और छत्तीसगढ़ी मिश्रित फिल्म है।
इस फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा को 25 अक्टूबर 2021 को भारत के उपराष्ट्रपति एम. वया नाथद्वारा बतौर निर्माता और बतौर निर्देशक 2 रजत कमल से कर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में स्थाना गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव-2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश अप्रेल द्वारा फिल्म को 1 करोड़ का अनुदान देकर सम्मानित किया गया।
इस पत्रकार वार्ता में निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा, संपादक तुलेन्द्र पटेल, एसोसिएट डायरेक्टर एम्पोनी मार्डिया, वरिष्ठ कवि मीर अली मौर कलाकार शैलेन्द्र दीवान, समीर गांगुली, अनुराधा दुवे, एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहे।
