
बिलासपुर – देवरीखुर्द के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सीनियर पत्रकार ठाकुर बलदेव सिंह ठाकुर के 50 वी शादी की वर्षगांठ पर परिवारजनों सहित समस्त क्षेत्रवासियों एवं जिलेभर की पत्रकारों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी ,इधर सुबह से ही इनके निजी निवास पर श्री बलदेव सिंह ठाकुर एवं श्रीमती शांति सिंह ठाकुर को बधाई देने परिवार जन एवं इष्टमित्र पहुँचते रहे,75 वर्ष के पड़ाव होने के बावजूद भी ठाकुर दंपत्ति पूरी तरह स्वस्थ और उम्र की सभी बाधाएं पार किए हुए हैं श्री बलदेव सिंह ठाकुर आज भी नियमित रूप से अपनी बाईक में बिलासपुर प्रेस क्लब पहुचते है इनकी कार्यक्षमता आज भी किसी भी कम नही है ,इनके परिवार में दो पुत्रों समेत बड़ा परिवार होने की वजह से इनका सभी पर सामान प्यार और पूरा सहयोग रहता है,जानकारी के अनुसार ठाकुर ह्रदय सिंह चौहान के पुत्र बलदेव सिंह ठाकुर का विवाह कांकेर के शिक्षित परिवार मैं इनका विवाह हुआ था, इन्होंने कौशलेंद्र राव ला कालेज से विधि की शिक्षा प्राप्त किया साथ ही उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में काफी लोकप्रियता प्राप्त किये, इन्होंने शादी के पूर्व जेजे स्कूल आफ आर्ट मुंबई में रहते हुए चित्रकला की ट्रेनिंग प्राप्त किया वही पत्रकारिता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा इन्हें श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मान दिया गया एवं बिलासा कला मंच से इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में ही सममानित किया गया , बिलासपुर प्रेस क्लब में स्थापना से लेकर आज तक ये सक्रिय सदस्य हैं उन्होंने पिछले 45 वर्षों से नियमित रूप से सप्ताहिक अखबार हरेली टाइम्स का प्रकाशन करते आ रहे हैं स्वभाव से सरल और सभी उम्र के साथ सहज रूप से सम्मिलित होने वाले बलदेव सिंह ठाकुर की शादी की गोल्डन जुबली पर सभी लोगों ने ठाकुर दंपत्ति की स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना किये।
वरिष्ठ पत्रकार श्री बलदेव सिंह ठाकुर की शादी की गोल्डन जुबली पर ठाकुर दंपत्ति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिये परिजनों समेत इष्टमित्रों ने की कामना ….विभिन्न पड़ाव को पार कर 75 वर्ष की आयु में सफल