विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून के योगासन प्रणाम की तैयारी 1 जून से प्रारंभ हो गई है, ब्रह्मा कुमारीज टिकरापारा “प्रभु दर्शन भवन ” व राजकिशोर नगर स्मृति वन के सामने ” शिव अनुराग भवन ” में सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम के अनुसार पूरा अभ्यास कराया जा रहा है l क्योंकि हम जब 21 जून को ही यह अभ्यास करते हैं, तो पूर्णरूपेण नहीं कर पाते  हमें बहुत कठिन लगता है, निरंतर अभ्यास ना होने के कारण  हमारे शरीर में दर्द होता है

अतः पूर्व अभ्यास से हमारे योगाभ्यास में परफेक्शन आती है व शरीर में लचीलापन आता है, उक्त बातें ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी जी ने कही की भारत में हर उत्सव पूरे रीति-रिवाज से मनाया जाता है ऐसे ही यह भी हमारा उत्सव है, इसे हम पूर्ण तैयारी के साथ करेंगे तो यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  मनाना हमारा सार्थक होगा! आज के कार्यक्रम का पूरा लाभ ऑनलाइन जुड़े हुए साधकों ने भी लिया l जिन्हें भी योगाभ्यास प्रारंभ से सीखना हो वे टिकरापारा व राजकिशोर नगर सेवा केंद्र में प्रातः 6:00 से 7:00 निशुल्क सीख सकते हैं

You missed