
बिलासपुर/- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी का एक दिवसीय बिलासपुर आगमन पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। सर्किट हाउस सभा भवन में श्रमजीवी पदाधिकारियों का आयोजित बैठक को श्री अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ की गतिविधियों से अवगत कराया।साथ ही आगामी दिनों संगठन विस्तार को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई , बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ठाकुर, जिला सचिव गंगा मानिकपुरी, मुंगेली जिले के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव , के.शहाबुद्दीन अंसारी , संतोष परिहार, सुरेश खरे, दिलीप तोलानी, मंजीत सिंह चंचल, दुर्गा प्रजापति, कमल गुप्ता, रूद्राक्ष गोस्वामी ,एम डी मुस्ताक, कृष्णपाल देव खटकर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
