छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम राहुल साहू को बचाने की कोशिश जारी है. 90 घंटे से वह बोरवेल में ही फंसा है. हालांकि, रेस्क्यू टीमें उसे निकालने की हर संभव कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें अभी पूरी सफलता नहीं मिली है. आपको बता दें कि10 जून को बोरवेल में गिरा था राहुल साहू (10 साल ) का शुक्रवार दोपहर से कुछ पता नहीं चला था, लेकिन जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी. गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है. बोरवेल का गड्ढा लगभह 80 फीट गहरा है. गौरतलब है कि बोरवेल में गिरा बच्चा राहुल के सकुशल रेस्क्यू के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है.साठ फीट नीचे फंसे राहुल की स्थिति लगातार नाजुक होती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी सांसे चल रही हैं और वह ऑक्सीजन ले रहा है। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे राहुल तक पहुंचने के लिए सिर्फ 8 इंच का पत्थर तोड़ना रह गया है।इसमें स्थानीय अधिकारियों ने नीचे टनल की खुदाई को देखकर आने के बाद कहा कि राहुल तक पहुंचने का रास्ता कुछ ही देर में पूरा हो जायेगा। चट्टान के कठोर होने व राहुल को नुकसान नहीं होने देने को ध्यान में रखते हुए सावधानी से अंतिम चरण का कार्य किया जा रहा है।

• स्थल पर तैनात बीएओ जो राहुल के स्वास्थ्य पर कैमरे से लगातार निगरानी रख रहे हैं, उन्होंने बताया कि राहुल ने अपनी पोजिशन थोड़ी बदल ली है। इसके चलते उसे जो खाने-पीने का सामान दिया जा रहा है उसे वह नहीं ले पा रहा है। सुबह जूस भेजा गया था, उसने नहीं पिया। उसे पाइप के जरिये आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। पाइप को ठीक उसके नाक के पास ले जाकर टिकाया गया है। लगातार फंसे रहने के कारण उसमें स्वाभाविक रूप से बेहद कमजोरी आ गई है, जैसे ही वह बाहर निकलेगा, उसे तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी और अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया जाएगा ।

You missed