
बिलासपुर(,21 जून)आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महंती कन्या उ. मा. विद्यालय तिलक नगर, बिलासपुर में आज सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यापकों ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि योग से जीवन में सकारात्मकता आती है।

योग शक्ति है आत्मविश्वास जागृत करने की।वही बताया गया कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है। वही योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, जैसे अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, भुजंग आसन जैसे आसनों और ध्यान का प्रदर्शन किया गया।
वही योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक,शिक्षिका एवं स्टाफ मौजूद रहे।
