
बिलासपुर*। समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विप्र गौरव क्रांतिवीर पं.चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीँ जयंती मनाने को लेकर बैठक रखी गई इसमें निःशुल्क निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है और साथ ही वृक्षारोपण भी किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि 23 जुलाई को आजाद जी की 116 वीँ जयंती पर मंच द्वारा प्रतिवर्षानुसार आजाद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाएंगे,मंच द्वारा निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन मे अंचल के प्रथम भगवान श्रीपरशुरामजी मंदिर परिसर लोखंडी में वृक्षारोपण होगा एवं निःशुल्क निबंध प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम पूर्वमाध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए 24 जुलाई रविवार को शाम 4 बजे प्रदेश कार्यालय प्रकाशन परिसर मध्यनगरीय चौक में आयोजित की जायेगी। वहीं प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओ को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
