बिलासपुर – बिलासपुर तहसीलदार रमेश कुमार मोर के अल्पकाल महज 10 महीने के कार्यकाल के बाद इन्हें डिप्टी कलेक्टर प्रमोट करने के बाद  तहसीलदार का प्रभार रिक्त था, जिसमे काफी अटकलों के बाद मस्तूरी में पदस्थ अतुल कुमार वैष्णव को अब बिलासपुर तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है,
वही स्थानांतरण से बिलासपुर पहुँचे नायब तहसील दार अभिषेक राठौर को मस्तूरी में पदस्थ किया गया हैं वही बिलासपुर में पेंडेंसी मामलो को तहसीलदार मोर ने अपने अल्पकाल अवधि में काफी हद तक निपटारा किया ,वही देखना होगा कि छोटे तहसील से आने के बाद बिलासपुर जैसे बड़े क्षेत्र को संभालने में अतुल कुमार वैष्णव की किस तरह की कार्यशैली होगी ।

You missed