बिलासपुर- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक  अनिल टाह का पिछले दिनों दिल्ली के एस्कार्ट हास्पिटल में बायपास सर्जरी हुआ था वही स्वास्थ्य में सुधार के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई ,हालांकि अभी भी वे दिल्ली में ही है इधर अनिल टाह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पहुंचे और उनसे मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी लिये।

You missed