
बिलासपुर-गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर . बेल तरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पोसरा में श्री रामायण लाल राजगीर एवं परिवार के द्वारा भव्य साईं मंदिर का निर्माण कर श्री साईं बाबा के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1/ मार्गदर्शक, जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर,अपने सहयोगियों जिसमें प्रमुख रुप से पंडित श्री नवल किशोर शर्मा जी पूर्व मंडी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मध्यप्रदेश भोपाल, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा जी एवं जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष आयुष सिंह राज एवं कांग्रेस नेता श्री पवन सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि बघेल सरपंच डेविड बनर्जी सरपंच सेमरा हरबंस कस्तूरिया दादूराम लाकर राजाराम धुरी रोहित भास्कर बरन सूर्यवंशी रज्जू बघेल पार्थ कुमार राम चरण भागवत सिंह सहित उपस्थित हुए एवं पूजा अर्चना में भाग लेकर साईं बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
