बिलासपुर/आज महंती हिंदी माध्यम उ. मा. शाला में कुमारी कनकलता मोहंती का 111 वां जन्मदिन समारोह बड़े ही गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप रही ,कार्यक्रम का आरंभ कु. महंती के छाया चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुआ

, मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के स्वागतो उपरांत छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ,बच्चों ने कविता गीत के माध्यम से कु. महंती के शिक्षा के लिए समर्पित व्यक्तित्व के बारे में अपने उद्गार प्रकट किए मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कु. महंती पर अपने विचार व्यक्त कर उन्हें स्मरण किया मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी  वतव्य से छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया,

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदय श्रीमती ए लाल ने कु. महंती का स्मरण करते हुए मुख्य अतिथि को जो शाला की पुर्व छात्रा रही है यहां अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया, इस अवसर पर महंती शिक्षण समिति के सदस्या कु. शीला तिवारी मैडम की गरिमामय उपस्थिति रही ,श्री विनीत बरगाह ने आभार की औपचारिकता निभाई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ए द्विवेदी ने किया।

You missed