बिलासपुर।जिले से इस बार हज के मुकद्दस सफर के लिए 20 लोग गए थे, जो हज के अरकान पूरे करके लौटे  हैं। बिलासपुर पहुंचने पर उनका खैर मक़दम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो साल कोरोना के कारण जिले से कोई भी हज के सफर पर नहीं जा सके थे ,आज छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ द्वारा त्रिवेणी भवन में सभी हाजियों का इस्तकबाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर विधायक शैलेश पांडे, एमआईसी मेम्बर और पार्षद शहजादी कुरेशी और छत्तीसगढ़ हज कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान समेत अन्य मौजूद थे।

त्रिवेणी भवन में हज से लौटे सभी हाजियों का विधायक शैलेश पांडे ने सम्मान किया। वहीं हाजियों ने हज के दौरान दिए गए सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ हज कमेटी के चेयरमैन का आभार जताया।

You missed