बिलासपुर/स्व.शोभा टाह की 16 वी पुण्यतिथि पर टाह परिवार ने उन्हें आज याद करते हुए श्रध्दांजलि दी।

वही इस मौके पर शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा शहर के बुजुर्ग जरूरत मंद दिव्ययांग को अपने परिवार के भरणपोषण करने के सहायक के तौर पर बैट्री चलित ट्राइसाइकिल दिया। आज मुंगेली नाका स्थित डीएसएस काम्प्लेक्स में स्व.शोभा टाह की पुण्यतिथि पर स्व.शोभा टाह को श्रध्दांजलि उपरांत छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एव बिलासपुर महापौर रामशरण यादव एवं नीरव टाह की उपस्थिति में मनोहर लाल टुटेजा को बेट्री चलित ट्राइ साइकिल दिया गया।इस संदर्भ में शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अनिल टाह ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हमेशा संस्था के द्वारा जनहितकारी कार्यक्रम करते रहे खासतौर पर पुण्यतिथि पर बड़ा स्वास्थ्य शिविर/ जनहितकारी आयोजन किया जाता रहा है किंतु इस बार अपरिहार्य कारणों से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नही कर पा रहे हैं लेकिन एक जरूरत मंद बुजुर्ग को उनके परिवार के भरणपोषण में सहायक बाबत आने जाने के लिये बैट्री चलित ट्राइसाइकिल दिया जा रहा है ।

वही कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बताया कि स्व .शोभा टाह की पुण्यतिथि अवसर पर शहर ही नही बिलासपुर के आसपास के क्षेत्र के लोगों को आज के दिन का पुर्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर / जनहितकारी कार्यक्रम का लाभ मिलता रहा है और हमे उम्मीद है कि जल्द ही लोगों के लिये शोभा टाह फाउंडेशन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगा ।
आज स्व.शोभा टाह की 16 वी पुण्यतिथि पर श्रध्दांजलि देने शोभा टाह फाउंडेशन के सदस्य एवं टाह परिवार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
