बिलासपुर। 13 जनवरी से पांच दिवसीय बिलासपुर मेला के नाम से विख्यात राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला आयोजन समिति केडायरेक्टर सीपी वर्मा ने बताया कि इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है।

स्टाल वाले अपने स्टाल को सजाने संवारने में लग गए हैं। आयोजन समिति के सदस्य उनकी समास्याओं को हल करने एवं उन्हें मार्गदर्शन एवं सहयोग देने में लगे हैं। मेला स्थल में भारी भीड नजर आने लगी है। एसईसीएल, प्रकाश इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, स्टेट बैंक आफ इंडिया, एनटीपीसी आटो सेंटर, शिवम मोटर्स, ड्रीम होण्डा, मामहा वर्ल्ड, लोकेश आटो, मोरया इलेक्ट्रा, वेंकटेश हीरो, चंद्रा मोटर्स, बालाजी यामहा लोकेश आटो आदि बड़े उद्योग अपने
स्टाल को भव्य रूप देने में जुट गए हैं। इस वर्ष 400 स्टाल लगे हैं। इस मेले को अब जनता का व्यापक समर्थ मिल रहा है। एसडी फाउंडेशन का डायरेक्टर सीपी वर्मा के अनुसार इस बार साफ सफाई खाने की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां आज से पांच दिन लोगों के मनोरंजन, खरीदी एवं देखने के लिए वो सब चीजें है जो उन्हें एक जगह पर नहीं मिलती।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अलग अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।इसमे आज दोपहर 12 बजे से स्नेक व. रेपटाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर्प से बचाव कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विधायक शैलेष पाण्डेय, बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक रजनीश सिंह, मेयर रामशरण यादव, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, राजेन्द्र धीवर होंगे।
